UP Crime: एटा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतराजीय 4 शातिर बदमाश असलाह कारतूस व लाखों रुपये सहित गिरफ्तार

Dec 17, 2023 - 09:13
 0  18
UP Crime: एटा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतराजीय 4 शातिर बदमाश असलाह कारतूस व लाखों रुपये सहित गिरफ्तार
Follow:

एटा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत 02 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुए घायल, कुल चार बदमाश गिरफ्तार।

अभियुक्तों के कब्जे से 04 तमंचा, 08 जिंदा व 08 खोखा कारतूस, 02 मोटर साइकिल (बिना नंबर प्लेट), जनपद में चोरी की 05 घटनाओं से संबंधित 4,55,400 रूपये बरामद घटना का

विवरण - दिनांक 16.12.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शीतलपुर गांव के करीब, अशोक विहार कालोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास समय करीब 22.45 बजे दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार 04 शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त - 

1.नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 40 वर्ष

2.जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत उम्र करीब 35 वर्ष* घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता - 1- नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर 2- जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत

3- नौशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत 4- इरशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत

 घटनाओं का अनावरण - 1- थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मंडी समिति में आढ़ती की दुकान से चोरी की घटना के 4,20,0000 रुपए

2- थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में कैलाश मंदिर के पास तिब्बत मार्केट की दुकान से चोरी की घटना के 20,000 रुपए 

3- थाना अलीगंज क्षेत्र मंदिर के पुजारी के साथ हुई लूट की घटना के 5,400 रुपए 4- थाना जैथरा क्षेत्रांतर्गत एक मेडिकल की दुकान तथा क्लीनिक से चोरी के 10000 रुपए

बरामदगी - 1- 03 तमंचा 315, 01 तमंचा 12 बोर, 08 खोखा कारतूस, 08 जिंदा कारतूस, 2- 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल, 01 होंडा लिवो मोटर साइकिल (दोनो मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट) 3- 4,55,400 रूपये नगद गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्राज्यीय बदमाश हैं जिनके विरुद्ध अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत है जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।