कासगंज (पटियाली)चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।
चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ। कासगंज के निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भाषा एवं गणित में शिक्षकों की क्षमता संवर्धन हेतु पटियाली में चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव के निर्देशन में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन बीआरसी पर अलग अलग दो बैच में कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण की बारीकियों को सीखकर अपने विद्यालय में क्रियान्वयन करें। प्रशिक्षण में ए आर पी चंद्रदेव दीक्षित, ए आर पी आनंद कुमार, ए आर पी अरविंद यादव एवं ए आर पी सत्येंद्र सिंह प्रशिक्षण संदर्भदाता के रूप में उपस्थित रहे। सभी संदर्भदाताओं ने 50 शिक्षकों के दो अलग अलग बैच में प्रशिक्षण की बारीकियां समझाई। इस प्रशिक्षण के लिए शासन ने भोजन व्यवस्था हेतु 170 रुपए प्रतिदिन प्रति प्रतिभागी निर्धारित किया है जो डीबीटी के माध्यम से शिक्षकों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। होशियार सिंह, सुमित,दीपक कुमार, दीपक मिश्र, सचिन शर्मा, रूप किशोर, सुरेंद्र सिंह, मानवेंद्र, अभय प्रताप सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।