अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा ने ऑपरेशन त्रनेत्र के अंर्तगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का किया पैदल गश्त।

Dec 13, 2023 - 07:36
 0  22
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा  ने ऑपरेशन त्रनेत्र के अंर्तगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का किया पैदल गश्त।
Follow:

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के दो दिवसीय जनपद कासगंज के भ्रमण के अवसर पर आज दिनांक 12.12.2023 को शलभ माथुर पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ सहित पुलिस कार्यालय कासगंज में विभिन्न शाखाओं कार्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं साथ ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों की अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें गम्भीर अपराध हत्या, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी एवं महिला सम्बन्धी अपराधों भूमि विवाद से सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये एवं समय के साथ नित नई टैक्नेलाजी को अपनाने एवं साइबर फ्रोड जैसे अपराधों तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में आपरेशन जागृति के माध्यम से जनता महिला बालिकाओं एवं युवाओं को जागृत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात यातायात व्यवस्था पर नजर रखे जाने एवं आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कासगंज शहर में राजकोल्ड, बिलराम गेट, नदरई गेट व नदरई चौराहा पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का नगर नियन्त्रण कक्ष में उद्घाटन किया गया तथा कासगंज शहर में मिश्रित आबादी वालों क्षेत्रों में पैदल गश्त कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था परखी गयी । तत्पश्चात पुलिस लाइन कासगंज में आयोजित भोज में अपर पुलिस महानिदेशक सहित शलभ माथुर अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़,शुलभ दीक्षित, पुलिस अधीक्षक कासगंज, जितेन्द्र कुमार दुबे अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थाना एवं पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारियों मौजूद रहे । अपर पुलिस महानिदेशक महोदया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय कासगंज द्वारा भोज में उपस्थित कर्मचारियों को अपने हाथ से भोजन परोसा गया एवं साथ भोजन किया गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो