सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तगण को 01 किलोग्राम नशीला पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार।

Dec 11, 2023 - 08:05
 0  31
सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तगण को 01 किलोग्राम नशीला पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार।
Follow:

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) व 01 मोटरसाइकिल (बिना नम्बर) बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में दिनांक 09.12.2023 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चैकिंग एवं गश्त के दौरान 02 शातिर अभियुक्तगण साहिबे आलम पुत्र हसमत खां निवासी फगनौल थाना जैथरा जनपद एटा फौजी पुत्र ताराचन्द निवासी मौहल्ला नाइयो वाली गली कस्बा व थाना सकीट जनपद एटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) व 01 मोटरसाइकिल (बिना नम्बर) बरामद की गई, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 287/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण – 01 किलोग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर) बरामद । गिरफ्तार अभियुक्त साहिबे आलम का आपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0 384/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना पटियाली जनपद कासगंज । 2.मु0अ0सं0 385/2017 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पटियाली जनपद कासगंज 3.मु0अ0सं0 59/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सकीट जनपद एटा 4.मु0अ0सं0 213/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 5.मु0अ0सं0 287/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज गिरफ्तार अभियुक्त फौजी का आपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0 351/2016 धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना सकीट जनपद एटा 2.मु0अ0सं0 213/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 3.मु0अ0सं0 287/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज पुलिस टीम – निरीक्षक अपराध वीरेन्द्र प्रताप गिरि थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो