कासगंज खबर संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, मचा हड़कम्प।

Jul 19, 2023 - 18:32
Jul 19, 2023 - 19:35
 0  68
कासगंज खबर संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, मचा हड़कम्प।
Follow:

खून से लथपथ मिला महिला का शव। खबर जनपद कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र की है जहां गांव इशेपुर के निकट एक महिला का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर ए ऐस पी सीओ सदर व संबंधित थाने का पुलिस बल पहुंच गया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया ।

आपको बताते चलें आज थाना ढोलना क्षेत्र के गांव इसेपुर के नजदीक एक महिला का खून से लथपथ हुआ शव मिला।जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई शव को पहचानने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम को भी बुला लिया गया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो