एटा-कासगंज के पत्रकारों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी एटा को सौंपा ज्ञापन।
एटा-कासगंज के पत्रकारों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी एटा को सौंपा ज्ञापन।
खबर से प्रकाशित से बौखलाए खनन माफियाओ ने की दैनिक भास्कर के कार्यालय आगरा पर की तोड़पोड़।
एटा :-पत्रकारों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन आपको बताते चलें कि जनपद आगरा में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सत्यदेव दुबे आदि का जिले में खनन का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है जबकि सरकार द्वारा इन माफियाओं के कारोबार बन्द कराकर कार्यवाही के आदेश जारी हैं। सरकार के आदेश के पालन में समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने अवैध खनन माफियाओं की खबर के प्रकाशन होने के बाद उपरोक्त भाजपा नेता / खनन माफिया बौखला गये और दिनाक 29.11.2023 को प्रातः लगभग 11 बजे भाजपा नेता सत्यदेव दुबे अपने 25-30 गुण्डों के साथ कार्यालय में घुस गये और समाचार पत्र दैनिक भास्कर आगरा एवं अलीगढ मण्डल के प्रभारी हिमेश जी के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी एवं कार्यालय में मौजूद पत्रकार पंकज शर्मा, महिला पत्रकारों के साथ मारपीट, छेडखानी की। जिसकी एफ०आई०आर० भी दर्ज हुयी है। महोदय उपरोक्त घटना पत्रकारों की स्वतंत्रता पर हमला है। जो गलत ही नहीं बल्कि निन्दनीय है। ऐसी घटना करने वाला नेता योग्य ही नहीं बल्कि पार्टी की छवि धूमिल करने वाला एक अपराधी गुण्डा ही हो सकता है। ऐसा नेता/गुण्डा हमारी एसोसिएशन गुण्डई के लिये निन्दा करती है।पत्रकार व कार्यालय पर हुए हमले की दर्ज एफ०आई०आर० में नामित एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज में आने वाले सभी गुण्डों पर रासुका (एन०एस०ए०) लगाकर पार्टी की छवि को धूमिल होने से बचाकर उपरोक्त माफियाओं के विरूद्ध ऐसी कार्यवाही करायें कि निकट भविष्य में उपरोक्त गुण्डे किसी अन्य घटना को कारित करने की सोच भी न सकें। ऐसी हमारी एसोसिएशन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण उम्मीद भी है। साथ ही कृत कार्यवाही से हमारे कार्यालय को भी अवगत कराने का कष्ट करें ज्ञापन देने में पत्रकार चौधरी एन पी सिंह प्रदेश सचिव भारतीय प्रशिक्षित पत्रकार एशोसिएशन, रामप्रसाद माथुर सुराग ब्यूरो संपादक,शकुंतला, बंटू,पुष्पेंद्र, अशोक कुमार,उमेश कुमार, अजय कुमार, राजकुमार,महेश वर्मा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।