चोरी का सिलसिला जारी: -हाई टेंशन विद्युत लाइन के 6 पोलों से तार की चोरी
चोरी का सिलसिला जारी: -हाई टेंशन विद्युत लाइन के 6 पोलों से तार की चोरी
एक के बाद एक स्थान पर लगातार कर रहे चोर चोरियां ,खुलासा किसी का नहीं
चोर मस्त पुलिस पस्त-
कायमगंज- / फर्रुखाबाद। कायमगंज क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बेखौफ होकर बे आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देते चले जा रहे हैं । लेकिन आज तक ना तो किसी चोर को पकड़ा जा सका और ना ही किसी भी घटना का पर्दाफाश हो सका है । सभवतःयही कारण है कि चोर अपनी करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
अभी दो दिन पहले ही क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खाँ में चोरों ने एक घर से नगदी तथा लाखों के जेवरात चोरी कर लिए थे । वहीं चोरों ने कस्बा से सटे गांव प्रेम नगर मजरा घसिया चि लौली में धाबा बोलकर यहां एक बंद पड़े मकान से भी लाखों रूपए नकद कैश एवं काफी मात्रा में जेवरात की चोरी की थी । इन दोनों घटनाओं से पहले भी कानून व्यवस्था को ठेका दिखाने वाले चोरों ने और कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था ।
लेकिन अभी तक किसी भी घटना का कानून की रक्षक पुलिस पता तक नहीं लगा पाई है । बुलंद हौसलों के साथ चोरों ने फिर विद्युत हाई टेंशन लाइन को निशाना बनाया । बताया गया कि क्षेत्र के गांव मऊ रसीदाबाद मोहल्ला जजियों से होकर निकली एचटी लाइन के 6 पोलों से तार कटिंग करके चोरी कर लिए गए । विद्युत लाइन तारों की चोरी का पता लगते ही विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे । उन्होंने चोरी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि 6 पोलों से तार उतार लिए गए हैं ।
जिसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है । आए दिन हो रही चोरियों की वारदातों से क्षेत्र के लोग खासे भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि लगातार चोरी की इतनी घटनाएं शायद इससे पहले उन्होंने एक ही क्षेत्र में न तो देखी थी और ना सुनी थी । अब देखना यह है कि बात-बात में कानून का पाठ सीधे-साधे ग्रामीणों को पढाने वाली पुलिस क्या इन वारदातों का खुलासा कर , अथवा नहीं ? कुछ भी कहना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।