BJP vs APP केजरीवाल ने भी लगाया पीएम मोदी का 'फॉर्मूला-19

Dec 1, 2023 - 19:07
 0  18
BJP vs APP केजरीवाल ने भी लगाया पीएम मोदी का 'फॉर्मूला-19
Follow:

Delhi के कथित शराब घोटाले की वजह से आम आदमी पार्टी (आप) अपने एक दशक के इतिहास में सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है।

एक तरफ मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे दिग्गज नेता जेल जा चुके हैं तो अब खतरा खुद अरविंद केजरीवाल पर भी मंडरा रहा है, जिनके कंधे पर पूरा दारोमदार टिका है। हालांकि, पहले कई मौकों की तरह इस बार भी 'आप' ने अपने संकट को 'शक्ति' में बदलने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

इस बार भाजपा को उसी के अंदाज में जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने पीएम मोदी का ही एक जिताऊ फॉर्मूला अपना लिया है। दरअसल, पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए तलब किया था।

केजरीवाल ने नोटिस को अवैध बताया और केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने नहीं गए। हालांकि, नोटिस मिलने के बाद से ही 'आप' और खुद केजरीवाल आशंका जाहिर करते रहे हैं कि सिसोदिया और संजय सिंह की तर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। 'आप' ने इस आशंका को देखते हुए आगे की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

पार्टी इसके लिए जनता से रायशुमारी कर रही है कि यदि केजरीवाल को जेल भेजा जाता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर तिहाड़ से ही सरकार चलानी चाहिए। मोदी का क्या फॉर्मूला अपनाया? केजरीवाल की ओर से पिछले दिनों किए गए ऐलान के मुताबिक शुक्रवार (एक दिसंबर) से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 'जनमत संग्रह' की शुरुआत की है।

पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' नारे के तर्ज पर 'आप' ने इस अभियान को 'मैं भी केजरीवाल' नाम दिया हैै। इस अभियान के तहत दिल्ली के सभी 2600 बूथ के लिए 2600 टीमों का गठन किया गया है। इसमें मंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक तरफ जनता से केजरीवाल के इस्तीफे पर उनका जवाब लेंगे तो शराब घोटाले के आरोपों को भाजपा की साजिश बताएंगे। 2019 बीजेपी को मिला था फायदा, क्या केजरीवाल भी पलटेंगे गेम? 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और तब अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि 'चौकीदार चोर है'।

 उन्होंने पीएम मोदी की ओर से खुद को देश के खजाने का चौकीदार बताने के बाद यह नारा दिया था। हालांकि, पीएम मोदी ने जोरदार पलटवार करते हुए कांग्रेस के इस वार को अपना हथियार बना लिया। उन्होंने 'मैं भी चौकीदार' का नारा दिया। भाजपा ने इसे जनता के बीच लोकप्रिय करने में सफलता पाई और नतीजा यह हुआ कि भाजपा ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी इसी तर्ज पर शराब घोटाले के आरोपों का मुकाबला फ्रंटफुट पर खेलते हुए करना चाहती है। 'आप' की कोशिश है कि जनता के बीच यह संदेश पहुंचाया जाए कि भाजपा विधानसभा चुनावों में नहीं हरा पाने की वजह से उसके नेताओं को फंसाकर जेल में डाल रही है।