ADR Report में देश के 40% सांसद दागी, किस पार्टी के MP पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज

Sep 14, 2023 - 09:50
 0  95
ADR Report में देश के 40% सांसद दागी, किस पार्टी के MP पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
Follow:

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR Report) ने मंगलवार, 12 सितंबर को देश के मौजूदा सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल और गंभीर आपराधिक मामले की एक रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों को मिलाकर 763 मौजूदा सांसदों में से, 306 (40%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पार्टी के हिसाब से सांसदों पर दर्ज आपराधिक मामले ADR हर साल सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामलों का रिपोर्ट जारी करती है ।

हर सासंद पद ग्रहण करने से पहले एक शपथ पत्र भरता है, जिसमें वो अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मामलों की जानकारी देता है । वहीं पिछले चुनाव और उसके बाद उपचुनाव लड़ने के समय भी सांसदों द्वारा एक हलफनामा दायर किया जाता है, जिसमें उनपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी होती है. ADR ने इन्हीं की मदद से यह रिपोर्ट जारी की है।

ADR की इस रिपोर्ट के मुताबिक 194 (25%) मौजूदा सांसदों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पार्टी के हिसाब से सांसदों पर दर्ज आपराधिक मामले BJP के 385 में से 139 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। Congress के 81 में से 43 सांसद आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। TMC के 36 में से 14 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। DMK के 34 में से 13 सांसद आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

 JDU के 21 में से 13 सांसद आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। RJD के 6 सांसदों में से 5 के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित हैं। गंभीर आपराधिक मामले वाले सांसदों की संख्या ADR ने अपने इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि किस पार्टी के सांसद के खिलाफ गंभीर अपराध जैसे कि मर्डर, हत्या की कोशिश और महिला संबंधित आपराधिक घटना के मामले दर्ज हैं। 11 सांसदों के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज है।

32 सांसदों के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का आरोप है। 21 सांसदों पर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार सांसदों पर दुष्कर्म के आरोप हैं। केरल के सबसे ज्यादा सांसदों पर गंभीर अपराध का आरोप भारत में सबसे ज्यादा केरल के सांसद गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर बिहार, तीसरे पर महाराष्ट्र और चौथे स्थान पर महाराष्ट्र है। केरल में 29 में से 23 सांसदों (79%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बिहार में 56 में से 41 सांसदों (73%) पर आपराधिक मामलों का आरोप है। महाराष्ट्र में 65 में से 37 सांसदों (57%) पर आपराधिक मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज है। तेलंगाना में 24 में से 13 सांसदों (54%) पर आपराधिक मामले हैं। दिल्ली में 10 में से 5 सांसदों (50%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यूपी में 108 में से 37 सांसदों (34%) पर आपराधिक मामलों का आरोप है।

इस रिपोर्ट की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें सत्तारूढ़ पार्टी BJP के सांसद सबसे अधिक हत्या, हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों में शामिल हैं । BJP के सात सांसदों पर हत्या का मुकदमा दर्ज है. 24 सांसदों पर अटेम्प्ट टू मर्डर का केस है और 10 सांसदों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मुकदमा दर्ज है।