किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

Nov 29, 2023 - 22:09
 0  27
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
Follow:

बरदह, आजमगढ़। आज दिनांक- 29.11.23 को व0उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुन्दर पुत्र बुद्धिराम ग्राम बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ को समय 10.20 बजे ब्रम्ह बाबा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

आपको बताते चलें कि दिनांक 22/11/23 को वादिनी मुकदमा ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 20.11.23 को अभियुक्त सुन्दर पुत्र बुद्धिराम ग्राम बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी की लड़की को कही भगा ले गया है, थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 491/23 धारा 363/366 भादवि बनाम सुन्दर उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

दिनांक 23.11.23 को अपह्रता की बरामदगी की जा चुकी है । दौरान विवेचना पीड़िता के बयान व उम्र प्रमाण पत्र अवलोकन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवी व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बरदह थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल जी, कांस्टेबल नितिन श्रीवास्तव रहे।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।