शराब बनाने के उपकरण सहित कासगंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।
अवैध कच्ची/देशी शराब रखने/बेचने के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब,02 कट्टी प्लास्टिक एवं शराब बनाने के उपकरण एक गैस सिलैण्डर, एक किलो यूरिया एक पतीली व एक पलास्टिक का पाइप बरामद ।
कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 29 नवम्बर 2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण क्रमशः भोला पुत्र छत्रपाल निवासी बिरामपुर थाना व जनपद कासगंज, त्रिमल पुत्र छत्रपाल निवासी बिरामपुर थाना व जनपद कासगंज ,रामनिवास पुत्र शंकरलाल निवासी बिरामपुर थाना व जनपद कासगंज को नगला बैरा से बिरामपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की,अभियुक्तगण के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब,02 कट्टी प्लास्टिक एवं शराब बनाने के उपकरण एक गैस सिलैण्डर, एक किलो यूरिया एक पतीली व एक प्लास्टिक का पाइप बरामद किये गये, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 829/2023 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।