Kaimganj : किसान सहकारी चीनी मिल में हुआ पेराई सत्र चालू ,हुआ शुभारंभ

Nov 28, 2023 - 08:06
 0  46
Kaimganj : किसान सहकारी चीनी मिल में हुआ पेराई सत्र चालू ,हुआ शुभारंभ
Follow:

किसान सहकारी चीनी मिल में हुआ पेराई सत्र चालू ,हुआ शुभारंभ 

15 लाख कुन्तल का लक्ष्य, डीएम व विधायक ने तौल काटे पर पहले आने वाले किसानों को किया सम्मानित

कायमगंज/फर्रुखाबाद। चीनी मिल में हवन पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। इस बार 15 लाख कुन्तल का लक्ष्य रखा गया है। डीएम व विधायक ने तौल काटे पर पहले आने वाले किसानों को सम्मानित किया।वही मिल व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सोमवार को दि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ पंडित नंदकिशोर पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन संपन्न कराया। डीएम संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय विधायक डा. सुरभि, जीएम कुलदीप सिंह, एसडीएम यदुवंश कुमार, आदि अधिकारी व कर्मचारियों ने हवन कुंड में आहुतिया प्रदान की और आरती उतारी।

 इसके बाद सभी गन्ना तौल कांटे पर पहुंचे जहां फीता काट काटा गया। सबसे पहले गन्ना लदी बैलगाडी लाने वाले सोतेपुर गांव निवासी रतन सिंह व टैªक्टर ट्राली लाने वाले कंपिल क्षेत्र के गांव सवितापुर निवासी गिरंद सिंह को डीएम व विधायक ने बाल्टी, अगौछा व मवेशियों के लिए गुड आदि सामग्री किसान भेट की। वही मवेशियो को गुड़ व चना खिलाया गया। किसानों का तिलक भी किया।

इसके बाद तौल शुरू कराई गई। डीएम ने अपने हाथों से तौल पर्ची निकाली। बैलगाड़ी का बजन 35 कुन्तल 90 किलो। जबकि टैªक्टर का बजन 108 कुन्तल 70 किलो निकला। इसके बाद सभी गन्ना चेन कटर के पास पहुंचे। जहां डीएम ने स्टार्टर का बटन दबाकर कटर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। मिल के जीएम ने बताया कि इस बार पेराई सत्र में 15 लाख कुन्तल का लक्ष्य रखा है। 30 नवंबर तक 35 हजार कुंतल इंडेन निर्गत किया जा चुका है।

उन्होंने किसानो से अपील की जिन किसानों की पर्चिया पहुंच गई है वह समय से गन्ना लाए। इस मौके विधायक पति डा. अजीत गंगवार, सीसीओ प्रमोद यादव, चीफ इंजीनियर विनोद दयाल, चीफ कैमेस्टि बीसी यादव, सीए मेवालाल पासी, कोआपरेटिव के शाखा प्रबंधक हेमप्रताप सिंह, लेखाकार बलबीर सिंह, नन्हू गंगवार, मसरूर खां आदि लोग मौजूद रहे। चीनी मिल ने बैलगाड़ी व टैªक्टर में गन्ने का मानक तय किया है। बैलगाड़ी में किसान 40 कुन्तल तक गन्ना ला सकता है।

 जबकि टैªक्टर 105 कुन्तल ला सकता है। काटा तौल पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि आज पहला दिन था इसलिए छूट रही। पेराई शुरू,चीनी मिल मार्ग खस्ताहाल चीनी मिल का पेराई सत्र तो शुभारंभ हो गया है लेकिन रेलवे पश्मिची क्रांसिंग से चीनी मिल तक रोड बेहद खराब है। उसमें बड़े बडे़ गडढे है। इससे वाहनो चालको को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसानों का कहना है लोडिड ट्राली गहरे गड़ढो के कारण अक्सर पलट जाती है। चीनी मिल प्रशासन को पहले रोड बनवाना चाहिए था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow