तहसील आए फरियादी अज्ञात चोरों ने चुराई साइकिल
तहसील आए फरियादी अज्ञात चोरों ने चुराई साइकिल
कायमगंज /फर्रुखाबाद। रामपाल पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम मनहा पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा था। तहसील पहुचकर उसने अपनी साइकिल एसडीएम न्यायालय के सामने बाहर वाहनों की कतार में खड़ी कर दी। इसी दौरान चोरों ने उसकी साइकिल चोरी कर ली।
पीड़ित ने समाधान दिवस में पहुंचकर सीडीओ से चोरी की घटना की शिकायत की। इस पर उपजिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। लेकिन चोर कैमरे की नजर में नहीं आया । जिससे चोर का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित ने बताया कि अभी दीपावली पर ही उसने नई साइकिल खरीदी थी।
बताते चलें तहसील गेट के बाहर ही कस्बा चौकी है। इस सबके बावजूद चोर इतने सक्रिय है कि वह आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देते चले आ रहे हैं। इस घटना से पूर्व कस्बा चौकी के गेट के सामने से युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इसके अलावा चंद कदमों की दूरी पर स्थित सरकारी अस्पताल से आए दिन कोई न कोई साइकिल या बाइक चोरी हो जाती है।
जिसकी पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती है। फरियादी रिपोर्ट लिखाने के लिए भटकता रहता है। लोगों की माने तो तहसील में यह चर्चा आम है कि योगी सरकार में भले ही दावे बदमाशों के यूपी छोड़ने के होते हों लेकिन यहां चोर पुलिस को चुनौती देकर कोई न कोई घटना को प्रतिदिन अंजाम देते हैं।
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के हौसले बुलंद होने का जीता जागता प्रमाण है कि पुलिस चौकी का सामना हो या फिर कोई अन्य सार्वजनिक स्थल वे हर जगह से अपनी करतूतों को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को ठेका दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं ।