PM मोदी आज जाएंगे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली, 24 हजार करोड़ की योजना करेंगे शुरू

Nov 15, 2023 - 08:58
 0  18
PM मोदी आज जाएंगे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली, 24 हजार करोड़ की योजना करेंगे शुरू
Follow:

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को आदिवासी क्रांतिकारी लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा की जंयती (Birsa Munda Jayanti) पर 24 हजार करोड़ रुपए की ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करेंगे।

 वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाने वाले पहले पीएम होंगे. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन की शुरुआत करेंगे. वे सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे।

 इसके बाद वह बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव पहुंचकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11:30 बजे खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस, 2023 के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वे 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' और 'प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन' का शुभारंभ करेंगे।

यहां वे प्रधानमंत्री-किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे और झारखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना करेंगे जिसका मकसद 25 जनवरी 2024 तक 2.7 लाख पंचायतों में केंद्र की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करना है।

अधिकारी ने बताया कि यात्रा के तहत मोदी सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो देश के कई इलाकों से गुजरेगी. उन्होंने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि समयबद्ध तरीके से उसकी सभी योजनाओं का लाभ सभी लक्षित समूहों तक पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर रांची पहुंचने और बुधवार के कार्यक्रमों की जानकारी दी है। केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने वाले अभियान की शुरुआत अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान मोदी का झारखंड की राजधानी रांची में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है।

केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने वाले अभियान की शुरुआत 15 नवंबर को करेंगे और यह 25 जनवरी को संपन्न होगा। अभियान में 2.7 लाख ग्राम पंचायतों और 15 हजार शहरी स्‍थानों का दौरा अधिकारी ने कहा, " हम देश की 2.7 लाख ग्राम पंचायतों और लगभग 15,000 शहरी स्थानों का दौरा करेंगे, जहां ये स्वचालित आईईसी वैन जमीनी स्तर पर गतिविधियां संचालित करेंगी।

इन्हें इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे लोगों से बात करें, उन्हें प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में सूचित करें और अबतक क्या हासिल किया गया है, इसके बारे में जानकारी दें." अधिकारी ने कहा कि 19 वैन हैं जिन्हें झारखंड से रवाना किया जाएगा जबकि प्रधानमंत्री खूंटी में उनमें से पांच से सात वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. अधिकारी ने कहा कि राज्य के नौ जिलों में 226 ग्राम पंचायतें हैं जहां ये वैन जाएंगी।