UP Crime: पत्नी को गैर मर्द के साथ संबंध बनाते देखा, पति और देवर ने मिलकर खुर्पी से काटा

Nov 14, 2023 - 18:43
 0  418
UP Crime: पत्नी को गैर मर्द के साथ संबंध बनाते देखा, पति और देवर ने मिलकर खुर्पी से काटा
Follow:

UP Crime : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुई एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह अवैध संबंध थे. दरअसल आरोपी दर्शन सिंह ने अपनी पत्नी को रामविलास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

आरोपी दर्शन सिंह ने प्लान के तहत पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले शख्स को घर बुलाया फिर अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी ने एक टीम गठित की और जब टीम ने इसका खुलासा किया तो पूरा मामला अवैध संबंधों का निकला।

अवैध संबंधों के चलते हुए थी शख्स की हत्या पुलिस ने बताया कि आरोपी दर्शन सिंह और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दर्शन सिंह ने अपनी पत्नी को रामविलास के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देख लिया था. आरोपी दर्शन सिंह की पत्नी फरार बताई जा रही है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जांच के दौरान डॉग स्क्वॉयड के साथ फॉरेंसिक की टीम आरोपी दर्शन सिंह के घर गई. ग्रामीणों ने बताया कि दर्शन सिंह का परिवार एक दिन पहले से ही गांव से फरार हो गया था. फिर ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा। मकान के अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

 मकान में जमीन पर खून के कई धब्बे थे. मौके से पुलिस को खून से सनी हुई एक ईंट भी मिली थी। पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और कई हैरान कर देने वाली बातें पता चलीं. अवैध संबंधों के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था ।

पुलिस ने बताया कि दर्शन सिंह और उसके भाई ने अपनी पत्नी से कह कर रामविलास को अपने घर बुलवाया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर खुरपी से काटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने मिलकर उसके शव को एक कुएं में फेंक दिया।