वाराणसी में 90 रुपए KG में मिलेगा टमाटर, NCCF ने बंगलुरू से मंगाया, एक व्यक्ति को 2 KG ही मिलेगा
वाराणसी में 90 रुपए KG में मिलेगा टमाटर, NCCF ने बंगलुरू से मंगाया, एक व्यक्ति को 2 KG ही मिलेगा
वाराणसी। वाराणसी की जनता को आज से उपभोक्ता मंत्रालय की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) 90 रुपये में टमाटर उपलब्ध कराएगी। वाराणसी की 12 सब्जी मंडियो में जनता को बाजार भाव से सस्ता टमाटर मिलेगा।
बंगलूरू से एक ट्रक टमाटर वाराणसी पहुंचने के बाद बाजार भी तय कर दिए गए हैं। अब हर दिन ट्रक से टमाटर आएगा और 12 छोटे वाहनों से मंडियों में बिक्री किया जाएगा।
वाराणसी में कम कीमत पर उपभोक्ताओं को प्रशासन की मदद से 12 स्थानों पर टमाटर मिलेगा। सारनाथ क्षेत्र की पहड़िया मंडी, पांडेयपुर, भोजूबीर, पंचक्रोशी, सरैया, नउवा पोखर, गोदौलिया, गिरजाघर, चौक, नई सड़क, चुंदुआ सट्टी, कमच्छा, लंका, सुंदरपुर, रविंद्रपुरी, कछवा रोड, मुगलसराय रामनगर, आदि सब्जी बाजारों में टमाटर 90 रुपये किलो की कीमत में बेचा जाएगा।
अधिकारियों की माने तो वाराणसी में एनसीसीएफ 12 केंद्रों पर 90 रुपये प्रति किलो की दर टमाटर बेचेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, बिक्री केंद्रों का निर्धारण आज शाम को किया जाएगा। बंगलूरू से टमाटर का ट्रक पहड़िया मंडी में पहुंच गया, जिसे रविवार की सुबह 12 वाहनों में टमाटर बाजारों व मंडियों में बिक्री के लिए भेजा जाएगा। एक व्यक्ति को दो किलो टमाटर दिया जाएगा। एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि सुबह पहड़िया मंडी से इसकी शुरूआत की जाएगी। टमाटर की उपलब्धता के अनुसार एक व्यक्ति को एक से दो किलोग्राम टमाटर दिया जाएगा।
मूल्य नियंत्रित होने तक बिक्री कम कीमतों पर की जाएगी। बता दें कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में टमाटर की महंगाई ने मंत्रालय, विभागों के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीर ला दी हैं। वाराणसी में टमाटर की कीमतें सुर्ख लाल हो रही हैं और उपलब्धता भी कम है। थोक में जो टमाटर 130 से 136 रुपये प्रति किलोग्राम बिका तो फुटकर में 150-160 रुपये प्रति किलोग्राम तक कीमते जा चुकी हैं। पहड़िया मंडी और राजातालाब में सुबह 3200 से 3300 रुपये क्रेट और कछवां मंडी में 3300 से 3400 रुपये क्रेट तक बिका है। सिगरा, चंदुआ, सुंदरपुर, विश्वेश्वरगंज सब्जी मंडियों में गुणवत्तानुसार 150 से 160 रुपये किलो तक बिक रहा है। अब रविवार से एनसीसीएफ के रियायती दरें उपभोक्ताओं को राहत देगी।