ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी ने फैलाए अपने पैर,गंदगी का लगा अम्बार।
ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी ने फैलाए अपने पैर,गंदगी का लगा अम्बार।
जनपद कासगंज के विकास खंड अमापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए आपको बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मी की नियुक्ति होने के बाद भी आज तक सफाई कार्य नहीं कराया जाता है इस वजह से जगह-जगह पर गंदगी फैली हुई है जल भराव है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है मच्छरों से फैलने वाली बीमारी मलेरिया डेंगू फ्लैग इत्यादि हैं जिससे आम जनमानस का जीना दुश्वार हो गया है आपको बताते चलें ग्राम पंचायत नादरमई में लंबे समय से सफाई कर्मचारी नियुक्त है लेकिन दुर्भाग्य से आज तक गांव में किसी भी गली में सफाई कार्य नहीं हुआ है नहीं सफाई कर्मचारी मौजूद ग्राम पंचायत में आता है जिससे सफाई न होने से बीमारियां पनप रही है मच्छर का प्रकोप इस कदर फैला है ना ही ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी डॉक्टर की टीम ने मच्छर की दवा आज तक गांव स्तर पर मच्छरों की दवाई का छिड़काव नहीं किया है जबकि आए दिन गरीब तबके के लोग जिनके घरों में बिजली की व्यवस्था न होने से पंखा बगैरा भी नहीं हैं, मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों से ग्रसित होते हुए परेशान हैं।