करवाचौथ का सामान बाजार खरीदने गई महिला ननदोई संग फरार

Nov 2, 2023 - 08:58
 0  693
करवाचौथ का सामान बाजार खरीदने गई महिला  ननदोई संग फरार
Follow:

UP मेरठ । करवा चौथ पर जहां पत्नी व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की दुआ करती हैं।

 वहीं, पति के साथ करवाचौथ की खरीदारी करने मेरठ गई महिला अपने 16 माह के बच्चे सहित ननदोई संग फरार हो गई। पति ने बुधवार को एसपी देहात से इसकी शिकायत की है। पत्नी की बेवफाई से पति काफी दुखी है।

जानी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बुधवार को पत्नी की घर वापसी के लिए अपनी बहन के साथ एसपी देहात से मिला। युवक ने बताया कि तीन दिन पूर्व वह अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ की खरीदारी करने के लिए मेरठ आया था। घर लौटते समय पत्नी उसे झांसा देकर 16 माह के बेटे को लेकर फरार हो गई। तलाश के दौरान उसे मालूम हुआ कि पत्नी अपने ननदोई के साथ फरार हुई है।

उन दोनों का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपनी की बेवफाई से परेशान पति ने उसकी शिकायत जानी थाना पुलिस से की। पति का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पति के अनुसार, वह आज तक पत्नी की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए करवाचौथ पर खुद भी पत्नी के साथ व्रत रखता था।

इस बार वह व्रत रखकर भगवान से पत्नी के किए की सजा की मांग करेगा। एसपी देहात ने जानी थाना पुलिस को फरार महिला को बरामद करने के आदेश दिया है। जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी ने बताया कि पुलिस महिला को बरामद करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही महिला और बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।