पति के सामने पत्नी को मारा थप्पड़, दोनों ने सुपरवाइजर का काटा गला
UP नोएडा सेक्टर-40 में सुपरवाइजर की हत्या की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। मामले में शादीशुदा प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से मृतक का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किए। सुपरवाइजर की शादीशुदा प्रेमिका और उसके पति ने ही हत्या की साजिश रची थी। वारदात के दौरान प्रेमिका ने भी सुपरवाइजर का गला रेता था। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोमवार को जनता फ्लैट में 55 वर्षीय शशि शर्मा का शव मिला था। शशि शर्मा की गला रेतकर निर्ममता से हत्या की गई थी।
जांच में पता चला कि शशि शर्मा मूलरूप से बुलंदशहर के गांव लालनेर का निवासी थे। वे नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर थे। वह पिछले दो वर्षों से सेक्टर 40 स्थित जनता फ्लैट में अकेले रह रहे थे। सोमवार को सेक्टर 82 में रहने वाला उनका भतीजा धर्मेंद्र शर्मा उनके मकान पर पहुंचा, तब उनकी हत्या की जानकारी मिली। पुलिस को पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुपरवाइजर के फ्लैट के सामने स्थित पार्क में महिला समेत तीन लोग उससे मिलने आए थे।
किसी बात को लेकर चारों की पार्क में कहासुनी हुई। सुपरवाइजर अंतिम बार उन्हीं तीनों के साथ देखा गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-62 में रहने वाले भरत चौहान,उनकी पत्नी सीमा चौहान और राजा तिवारी से पूछताछ की। घंटों तक तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे। अंत में तीनों ने स्वीकार किया कि हत्या उन्हीं तीनों ने मिलकर सुपरवाइजर की हत्या की है। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक मुख्य आरोपी भरत चौहान ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह और शशि शर्मा दोनों एक ठेकेदार के यहां काम करते थे। इस कारण दोनों के बीच दोस्ती थी और घर आना-जाना था। सीमा सेक्टर-62 में चाय का स्टॉल लगाती थी।
शशि भी पहले वहीं रहता था। इसी दौरान सीमा और शशि एक दूसरे के नजदीक आए। एक बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद जब भरत चौहान ने विरोध किया तो शशि शर्मा ने अपना ठिकाना बदल दिया और सेक्टर-40 में आकर रहने लगा। इसके बावजूद शशि शर्मा उसकी पत्नी सीमा चौहान से लगातार फोन पर बात करता रहता था।
एक दिन भरत को पत्नी के मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें शशि शर्मा उसकी पत्नी सीमा चौहान से बात कर रहा था। यह बातें काफी आपत्तिजनक थीं। महिला को मारा था थप्पड़ भरत चौहान सोमवार को अपनी पत्नी सीमा चौहान तथा जानकार राजा तिवारी को साथ लेकर शशि शर्मा को समझाने के लिए उसके मकान पर पहुंचे। भरत चौहान के मुताबिक उसने जब शशि शर्मा से अपनी पत्नी से दूर रहने को कहा तो वह भड़क उठा और उसने सीमा चौहान पर हाथ उठा दिया।
इस बात से गुस्सा कर तीनों ने मिलकर उसका चाकू से गला रेत दिया। हत्या करने के बाद तीनों चुपचाप एक ही मोटरसाइकिल से अपने घर आ गए। इस दौरान आरोपी मृतक का मोबाइल भी अपने साथ लेकर चले गए। यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बना। भरत चौहान जालौन जबकि राजा तिवारी मूलरूप से गोरखपुर का रहने वाला था। मृतक का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।