शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल, किया गया गिरफ्तार
एटा । जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वृहद चेकिंग अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत एक शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल, किया गया गिरफ्तार।
बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल एवं एक अवैध तमंचा 03 खोखा व 04 जिंदा कारतूस बरामद। दिनांक 26.10.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस को जावड़ा चौकी क्षेत्रांतर्गत जावड़ा नहर से झाल गोपालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान समय करीब 23:10 बजे एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवारों द्वारा बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बाइक का पीछा करने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 01 अभियुक्त *पप्पू कश्यप उर्फ विशाल पुत्र विनय मोहन निवासी नई आबादी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, जो कि दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको स्थानीय पुलिस द्वारा मौके से समय करीब 23.35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया व उसका एक साथी इंद्रजीत पुत्र भगवान सिंह निवासी उपरोक्त अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है, अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, 03 खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दिनांक 26.09.23 को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में नगला गलू के पास एक महिला के साथ की गई लूट के अलावा जनपद में दो अन्य घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में कुल 11 अभियोग पंजीकृत है जिसके संबंध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य में उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है।