आजमगढ़ में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, दादा और पोते की मौत

आजमगढ़ में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, दादा और पोते की मौत

Oct 27, 2023 - 13:51
 0  20
आजमगढ़ में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, दादा और पोते की मौत
Follow:

आजमगढ़। आजमगढ़ में देर रात मेला देखकर वापस आ रहे दादा और पोते की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरा पोता गंभीर रूप से घायल हो गआ। हादसा तहबरपुर के जानकीपुरम क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब बाइक सवार राजेंद्र सरोज अपने दोनों पोतों दिव्यांश और रेयांश के साथ मेला देखकर वापस आ रहे थे, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में राजेंद्र सरोज और उनके पोते दिव्यांश की मौत हो गई, जबकि दूसरा पोत रेयांश गंभीर रूप से घायल हो गया है।

वहीं इस बारे में मृतक के बेटे विनीत सरोज ने बताया कि जिस ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी। ट्रैक्टर चलाने वाला युवक नाबालिग था। यही कारण है कि वह ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। वहीं इस बारे में तहबरपुर थाने की पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।