Accession Day 2023: श्रीनगर के लाल चौक पर गूंजा 'हम हिंदुस्तानी हैं'
Accession Day 2023: यह श्रीनगर के लाल चौक पर भी देखने को मिला जब कश्मीरी युवाओं ने जश्न मनाया।
Accession Day 2023: जम्मू और कश्मीर में भारत के विलय को (Accession Day 2023) के रूप में मनाया जाता है। इस बार कश्मीरी युवाओं ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर इस दिन को मनाया। लाल चौक पर गीत, संगीत और नृत्य के साथ-साथ जो सबसे बड़ी चीज दिख रही थी, वह थी युवाओं की सोच। जहां पहले कश्मीर में नारा 'हम क्या चाहते आजादी' था, वहीं मोदी युग में नारा 'हम भारतीय हैं और भारत हमारा है' है। यह एक बड़ा बदलाव है, जिसे जम्मू-कश्मीर के लोग महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Accession Day क्यों मनाया जाता है?
26 अक्टूबर 1947 को जम्मू और कश्मीर का भारत में विलय हो गया। इसलिए इस दिन को Accession Day के रूप में मनाया जाता है। लेकिन कश्मीर में विलय के बाद शांति नहीं थी। पहली बार जब मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तो यहां का माहौल बदलने लगा। यह भारत में कश्मीर के विलय को Accession Day के रूप में मनाने के लिए पीएम मोदी की पहल है। इसे कश्मीर Accession Day के रूप में प्रचारित किया जाता है।
लाल चौक पर मनाया गया Accession Day 2023
कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक पर Accession Day 2023 का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कश्मीर घाटी के बाजार खुले रहे और स्कूल-कॉलेजों में सामान्य कामकाज हुआ। राजनीतिक दलों ने राजनीति की लेकिन कोई अशांति नहीं देखी गई। श्रीनगर के लाल चौक पर हुए कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कश्मीर के युवा जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में यह बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले युवा आजादी के नारे लगाते थे और अब कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।
Celebration of #AccessionDay 2023 in the heart of Lal Chowk, Srinagar, Jammu and Kashmir.
In the Modi era, a visible transformation: from "Hum Kya Chahte Azadi" to "Hum Hindustani hai, Hindustan hamara hai."
My vote is for PM @narendramodi Ji and yours? pic.twitter.com/ZPK12lMGHe — Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) October 26, 2023