UP Life style news अब फैमिली आइडी से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार डिजिटल तकनीक पर जोर दे रही है।
इसी कड़ी में सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'फैमिली आइडी : एक परिवार एक पहचान' को डिजिलॉकर से जोड़ने की पहल की है। फैमिली आइडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराना और फर्जी लाभार्थियों को हटाना है।
परिवार का पूरा डाटा उपलब्ध होगा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष डिजिलाकर पर फैमिली आइडी को लाइव किए जाने की जानकारी दी गई है। लोगों की सुविधा के लिए डिजिलाकर पर फैमिली आइडी डिजिटल कॉर्ड उपलब्ध कराया गया है। इस कार्ड में लाभार्थी और उसके परिवार का पूरा डाटा उपलब्ध होगा।
यहां दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को संभाल कर रखा जा सकता है उल्लेखनीय है कि डिजिलाकर में जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को संभाल कर रखा जा सकता है।
किसी योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेजों की हार्ड कापी के बजाए एक लिंक दिया जा सकता है, जिससे दस्तावेज की जांच आसानी से हो जाएगी। जो आवेदक आधार से जुड़ा होगा, उसे 10 एमबी का व्यक्तिगत स्टोरेज स्पेस मिलता है जिसमें दस्तावेजों को यूआरएल लिंक के रूप में सुरक्षित रखा जाता है।