भाजपा नेताओं का करीबी महाठग अनूप चौधरी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार करोड़ों का फर्जीबाड़ा

Oct 26, 2023 - 08:48
 0  226
भाजपा नेताओं का करीबी महाठग अनूप चौधरी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार करोड़ों का फर्जीबाड़ा
Follow:

लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने एक और महाठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अनूप चौधरी नाम के एक शख्स को अयोध्या से गिरफ्तार किया गया है।

इस महाठग ने भाजपा के पड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीर दिखाकर और उनका करीबी होने का दावा करके गजब फर्जीवाड़ा किया। VIP प्रोटोकॉल के साथ ही सरकारी गनर भी लेकर घूम रहा था। गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि तीन राज्यों में उसके ऊपर इनाम भी घोषित है। रेल मंत्रालय का सदस्य भी बनकर ठगी करता था।

महाठग के साथ उसका साथी फिरोज आलम भी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है। इनके पास से पांच मोबाइल, एक टैबलेट, विभिन्न बैंकों के 20 चेक, तीन आधार कार्ड, 22 हजार नगद व स्कॉर्पियो बरामद हुआ है। इस पर यूपी, राजस्थान व उत्तराखंड में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

रौनाही थाना क्षेत्र के पिलखावा निवासी अनूप चौधरी पुत्र जुग्गीलाल (हाल पता फ्लैट नंबर 102, सेक्टर- पांच, वैशाली अपार्टमेंट गाजियाबाद) एवं उसके साथी फिरोज आलम पुत्र जमीन हसन निवासी ग्राम बेतवाला, काशीपुर, थाना कुंडा, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड को एसटीएफ ने कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास से दबोचा है।

 आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की टीम अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन के पर्यवेक्षण में कार्य कर रही थी। एसटीएफ के निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार, विजेंद्रनाथ राय, नीरज कुमार, अमित कुमार व चालक संजीव कुमार ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपित काफी समय से प्रधानमंत्री के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के नाम पर, सरकार से काम करने के लिए जनता से करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है। अनूप चौधरी सफेद रंग की स्कॉर्पियो से कुछ अन्य लोगों के साथ अयोध्या धार्मिक स्थलों का दर्शन करने की फिराक में था।

जिसकी सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस के पास वहां को रोक लिया। गनर ने अपना नाम पवन कुमार और वर्तमान तैनाती गाजियाबाद बताया तथा अनूप को रेल मंत्रालय भारत सरकार का सदस्य बताते हुए परिचय दिया।

उसके साथ में बैठे युवक ने खुद का नाम सत्येंद्र वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी इंद्रप्रस्थ नगर महानगर लखनऊ बताया और विभिन्न तीर्थ स्थलों के हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के लिए कंपनी बनाने पर विचार विमर्श करने की बात कही। आरोपित अनूप द्वारा फर्जी तरीके से सर्किट हाउस में ठहरने एवं सुरक्षा के लिए बंदोबस्त किया था। एसटीएफ की पूछताछ में वाहन चालक फिरोज आलम ने एक वर्ष से अनूप के साथ रहने की बात कबूली है। लोग नए नए हथकण्डे अपना कर अपना उल्लू सीधा करते हैं।