फर्जी अधिवक्ता ने महिला से दोस्ती कर 10 लाख की लोन लेकर फरार
UP Crime : गाजियाबाद। शास्त्रीनगर में महिला से दोस्ती कर कथित अधिवक्ता ने उसके नाम पर खाता खुलवा दिया और 10 लाख रुपये लोन निकालकर फरार हो गया।
मामले में पीड़िता ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उनका अपने पति से विवाद चल रहा है। करीब एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से एक युवक उनके संपर्क में आया। उसने खुद को अधिवक्ता बताया।
इसके बाद उससे उनकी बातचीत होने लगी। नजदीकी बढ़ने पर एक दिन आरोपी ने कहा कि वह उनकी पैरवी कर उनके पति से खर्चे के रूप में उनको मोटी रकम दिलवा सकता है। उसकी बातों में आकर कुछ राशि उन्होंने आरोपी को नकद दे दी। आरोपी गाजियाबाद आ गया तो उसने उनके नाम से एक खाता बैंक में खुलवा दिया।
आरोपी ने उनकी ज्वेलरी गिरवी रखवाकर लोन निकाल लिया और कम राशि बताकर उनके खाते से दस लाख रुपये निकाल लिए और फरार हो गया। जानकारी करने पर पता चला कि पति से आरोपी ने खर्च दिलाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की थी। रकम मांगने पर कहा कि वह उनको एक रुपया नहीं लौटाएगा।
इसके बाद उसने संपर्क तोड़ दिया। आरोपी प्रदीप के खिलाफ महिला ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी। इस बारे में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नामजद की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी।