मां बाप चाहते बेटा पुलिस अफसर बने, वो खरीद लाया वर्दी जानें सच्चाई

Oct 22, 2023 - 20:21
 0  130
मां बाप चाहते बेटा पुलिस अफसर बने, वो खरीद लाया वर्दी जानें सच्चाई
Follow:

महाराष्ट्र में कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. माता-पिता का सपना था कि बेटा पुलिसवाला बने।

 इसी सपने को साकार करने के लिए एक युवक ने ऐसा झूठ बोला, जिसका पर्दाफाश होने पर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच हो रही है। दरअसल, कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी खाड़े की ड्यूटी वाशिंद रेलवे स्टेशन पर थी।

इसी दौरान उसकी नजर एक वर्दीधारी युवक पर पड़ी, जो प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची सीएसटी ट्रेन के जनरल डिब्बे में खड़ा था. खाड़े को शक हुआ तो युवक से पूछताछ की, इस पर युवक गोल-मोल जवाब देने लगा। पुलिसकर्मी ने लड़के को ट्रेन से उतारने की कोशिश की पुलिसकर्मी ने युवक को ट्रेन से उतारने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन चल दी।

इस पर पुलिसकर्मी ने खडवली रेलवे स्टेशन की पुलिस से संपर्क किया. संपर्क न होने पर रेलवे पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और आरपीएफ महिला जवान की मदद से युवक को ट्रेन से उतारा गया। लड़के की कहानी सुनकर पुलिस भी चकरा गई ट्रेन से उतारने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की. इस पर युवक ने बताया कि वह नासिक जिले के खंबाले, सिन्नर के भोकानी गांव का रहने वाला है, वह 12वीं में पढ़ता है।

इसके बाद पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसे सुनकर पुलिस भी चकरा गई। एक साल पहले अपने माता-पिता को बताया था। युवक ने बताया कि माता-पिता चाहते थे कि मैं पुलिसकर्मी बनूं, इसलिए एक साल पहले अपने माता-पिता को बताया था कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में नौकरी मिल गई है, जिसकी ट्रेनिंग चल रही है। इसके बाद से वो पुलिस की वर्दी पहनकर रेलवे के महिला कोच में सफर करता था, साथ ही वर्दी पहनकर सैल्यूट करता था. फिलहाल रेलवे पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।