एटा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनमिया टॉप–10 व हिस्ट्री शीटर अभियुक्त गिरफ्तार

Oct 21, 2023 - 20:29
 0  15
एटा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनमिया टॉप–10 व हिस्ट्री शीटर अभियुक्त गिरफ्तार
Follow:

 एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, 25000 रुपये के इनमिया टॉप–10 व हिस्ट्री शीटर अभियुक्त को 550 ग्राम नशीले पाउडर सहित किया गया गिरफ्तार।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विनोद कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.10.2023 को समय करीब 10.50 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 25000 रूपये के इनामिया टॉप–10 व हिस्ट्री शीटर अभियुक्त गुलशन पुत्र रामऔतार निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर एटा को चैकिंग के दौरान अलीगंज चुंगी के पास से 550 ग्राम नशीले पाउडर (डायजापाम) सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0- 767/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता– 1. गुलशन पुत्र रामौतार निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर एटा

बरामदगी– 1. 550 ग्राम नशीला पाउडर ( डायजापाम) अभियुक्त गुशलन का आपराधिक इतिहास- 1. मुअस0-10/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर एटा 2. मुअस0- 01/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर एटा 3. मुअस0- 206/21 धारा 307, 398, 401भादवि0 कोतवाली नगर एटा 4. मुअस0- 207/21 धारा 3/25/27आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर एटा 5. मुअस0- 209/21 धारा 41/120सीआरपीसी व 411 भादवि0 कोतवाली नगर एटा 6. मुअस0-1352/19 धारा 392, 411 भादवि0 कोतवाली नगर एटा 7. मुअस0- 482/23 धारा 60(60)(2) आवकारी अधि0 कोतवाली नगर 8. मुअस0- 06/22 धारा 354ख, 452, 504, 506 भादवि0 कोतवाली नगर एटा 9. मुअस0- 83/20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 कोतवाली नगर एटा 10. मुअस0- 752/23 379, 323, 506, 325, 307 भादवि0 कोतवाली नगर एटा