कासगंज जिलाधिकारी एव सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियो द्वारा शिक्षकों को प्रदान किये गये 70 टेबलेट।
कासगंज जिलाधिकारी एव सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियो द्वारा शिक्षकों को प्रदान किये गये 70 टेबलेट। बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बेसिक शिक्षा की भूमिका। कासगंज/ सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी सुधा वर्मा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त 07 विकास खण्डों के शिक्षकों को 70 टेबलेट वितरित किये गये। प्रत्येक विकास खण्ड में विद्यालयों के लिये दस-दस टेबलेट उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर सांसद जी ने कहा कि बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बेसिक शिक्षा की अहम भूमिका है। हर धर्म के बच्चे के लिये शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षक अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन करें। उ0प्र0 सरकार बच्चों को किताबें, खाना, फीस, ड्रेस, जूता, मोजा सबकुछ निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। सरकार द्वारा कायाकल्प कराकर स्कूलों को माडर्न बनाया जा रहा है। पहले की अपेक्षा अब शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति एवं बदलाव लाये गये हैं। सरकार की नीति के अनुसार सभी स्कूलों में दो- दो टेबलेट उपलब्ध कराकर स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल में कम से कम एक एक माडर्न क्लास की व्यवस्था कराई जा रही है जिलाधिकारी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट वितरण कराया जायेगा। उ0प्र0 शासन द्वारा जिले में कुल 1263 परिषदीय विद्यालयों व 08 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के सापेक्ष प्रथम चरण में 962 परिषदीय विद्यालयों के लिये उपलब्ध कराये गये 1839 टेबलेट वितरित कराये जायेंगे। जिनमें से 85 विद्यालयों में एक एक टेबलेट तथा 877 विद्यालयों में प्रति विद्यालय दो-दो टेबलेट वितरित किये जायेंगे। टेबलेट के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा कक्षा व शिक्षण हेतु तैयार डिजीटल कन्टेण्ट्स का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति का टाइम एण्ड मोशन स्टडी सम्बंधी पंजिकाओं का उपयोग टेबलेट के द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा। मध्यान्ह भोजन का प्रभावी अनुश्रवण तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं व सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से किया जा सकेगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, ब्लाक प्रमुख सहावर कृष्णा राजपूत व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, बीएसए, डीपीआरओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।