एस-4 का पुरानी पेंशन बहाली अभियान संकल्प सम्मेलन सम्पन्न

Oct 15, 2023 - 10:28
 0  10
एस-4 का पुरानी पेंशन बहाली अभियान संकल्प सम्मेलन सम्पन्न
Follow:

एस-4 का पुरानी पेंशन बहाली अभियान संकल्प सम्मेलन सम्पन्न

 लखनऊ । आन्दोलन के कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2023 से 2 नवम्बर, 2023-उ0प्र0 के सांसदों के नाम खुला पत्र' जारी कर उनको जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा सौंपा जाना ।जनपद मुख्यालयो पर "घरना". महामहिम जिलाधिकारी के माध्यम से 29 नवम्बर मोटर साइकिल रैली जनपद मुख्यालय पर सभी मंडल मुख्यालयों पर "मंडलीय सम्मेलन" 15 दिसंबर, आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, भारत सरकार को "ज्ञापन" ।

 लखनऊ में "मानव श्रृंखला विधान भवन के चारों ओर वृत्ताकाबर 16 जनवरी विशाल प्रदर्शन विधान भवन पर पुरानी पेंशन बहाली अभियान"" हेतु संयुक्त संघर्ष संचालन समिति, उ०प्र० (एस-4) के सत्वाधान में प्रांतीय / मंडलीय / जनपदीय पदाधिकारियों का संकल्प सम्मेलन आज सहकारिता भवन, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह सभागार में सम्पन्न हुआ।

 विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना स्वागत गीत के उपरान्त महासचिव, आर०के० निगम ने सम्मेलन का "एजेंडा" 05 प्रमुख मांगों तथा प्रस्तावित आदोलन के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत कर सदस्यों से विचार आमंत्रित किये।

अजित प्रताप सिंह यादव राज्य कर्मचारी महासंघ उ0प्र0 के उपाध्यक्ष कृतार्थ सिंह, राष्ट्रीय पेंशन संघर्ष समिति, उ०प्र० के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी महामंत्री शौकत अली, यू०पी० रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के संयुक्त मंत्री दिनेश मणि मिश्र तथा प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो0 के महामंत्री आशुतोष मिश्रा नगर निगम संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने उ०प्र० सरकार से शिक्षकों-कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगो पर अविलंब फैसला लेने की मांग की।

सम्मेलनको प्रमुख रूप से उपाध्यक्षगण राजेश कुमार सिंह, तेज बहादुर शर्मा, मंसूर आलभ असारी, पंकज यादव, संयुक्त संयोजकगण आरके वर्मा, द्वारिका पांडेय, मुकेश द्विवेदी, कोकण मिश्रा, दिनेश रावत, महेन्द्र कुमार, राम गुप्ता, सुरेश वर्मा, महेश चन्द्र सिंह, माधवी चौधरी, मिथलेश सिंह, कुसुम सिंह, भूपेश कुमार सिंह, सहसंयोजक गोवर्धन सिंह, उमेश कुमार भारती, सी०एल० गुप्ता, सत्यशंकर मिश्रा, मुकेश द्विवेदी, अभिषेक वाजपेयी, तालिब हसन, अनिल कठेरिया, मयक, राज सक्सेना, करूनेश प्रताप सिंह, हरीश गंगवार, रामनाथ कश्यप, राम कुमार उपाध्याय आर०एस० त्रिपाठी, श्याम नरायन यादव आदि ने सम्बोधित किया। लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया