कासगंज महिला सशक्तिकरण रैली का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ ।

Oct 14, 2023 - 19:06
 0  11
कासगंज महिला सशक्तिकरण रैली का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ ।
Follow:

शारदीय नवरात्रि 2023 महिला सशक्तिकरण रैली का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ । कासगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शारदीय नवरात्रि 2023 महिला सशक्तिकरण, सम्मान, सुरक्षा व स्वालम्बन हेतु चतुर्थ चरण जागरुकता रैली अभियान का कलैक्ट्रट कासंगज से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया । मिशन शक्ति चतुर्थ चरण का वृहद उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वाबलम्वी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जनजागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना आदि है । साथ ही महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित मुद्दों पर समझ बनाना,महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों के यथा घरेलू हिंसा से संरक्षण दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन निवारण,अनैतिक व्यापार निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध निवारण, बालश्रम एवं भारतीय दंड संहिता में महिला की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराध आदि की जानकारी देना है तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी जैसे मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि की जानकारी देना है तथा महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1090,112,1076,1098,108 की जानकारी देकर जागरूक करने तथा एन्टी रोमियों अभियान प्रभारी ढंग से चलाने व महिलाओं/बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों को त्वरित निस्तारण करना है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज,क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो