World Cup Points Table: 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंचा भारत, पाकिस्तान चौथे पर
ICC Cricket World Cup Points Table 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारत विश्वकप की अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गया है।
अब क्रिकेट विश्व कप 2023 अंक तालिका में 6 अंकों और +1.821 के रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं हार के बाद पाकिस्तान चार अंकों और -0.137 के रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। अंकतालिका में न्यूजीलैंड 6 अंक और +1.604 की रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर 4 अंक और +2. 360 की रनरेट के साथ दक्षिण अफ्रीका है। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड और छठे नंबर पर बांग्लादेश है।
सातवें नंबर पर श्रीलंका, आठवें नंबर पर नीदरलैंड है। पांच बार की विश्व चैंपियन नौंवे नंबर पर है। आखिरी पायदान पर अफगानिस्तान है। मैच में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8 - 0 कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है। भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा ।
गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया । इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी । अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद लगातार दूसरे शतक की ओर बढ रहे रोहित 22वें ओवर में 86 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार को कैच देकर पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक मैच पाकिस्तान की जद से निकल ही चुका था।