संस्कार फाइट क्लब की अंजनी बाजपेई ने फहराया जीत का परचम
संस्कार फाइट क्लब की अंजनी बाजपेई ने फहराया जीत का परचम
हैदराबाद तेलंगाना में वर्ल्डथाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गर्व के क्षण! भारत की बेटी अंजनी बाजपेई ने हैदराबाद में चल रही वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में अंडर १० में गोल्ड मेडल अर्जित किया ।
और lucknow up का नाम पूरे वर्ल्ड में रोशन किया । हम संस्कार फाइट क्लब लखनऊ की योद्धा अंजनी बाजपेई की उल्लेखनीय उपलब्धियों को साझा करते हुए रोमांचित हैं। अंजनी बाजपेई की जीत उनके अटूट समर्पण और कौशल को दर्शाती है।
वर्ल्डथाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में असाधारण उपलब्धियों के लिए संस्कार श्रीवस्तवा जी ने अंजनी बाजपेई को और उनके परिवारों और शुभचिंतकों को बधाई दी ! ????आपके प्रयास सचमुच भव्य मंच पर चमके हैं।