कासगंज/सोरों पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Oct 5, 2023 - 07:10
 0  36
कासगंज/सोरों पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्र/जिला बदर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 03.10.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा एक जिला बदर अभियुक्त अवधेश पुत्र श्यामलाल उर्फ श्याम पुत्र रामदास निवासी व्रह्मपुरी थाना सोरों जनपद कासगंज को हरनाथपुर मोड़ प्रतीक्षालय से समय करीब 23.45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- • अवधेश पुत्र श्यामलाल उर्फ श्याम पुत्र रामदास निवासी व्रह्मपुरी थाना सोरों जनपद कासगंज । बरामदगी – • एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0स0 537/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 व धारा 4/10 गुण्डा अधि0 थाना सोरों जनपद कासगंज । 2. मु0अ0स0 276/22 धारा323/336/452/504/506 भादवि थाना सोरों जनपद कासगंज 3. मु0अ0स0 291/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सोरों जनपद कासगंज 4. मु0अ0स0 417/20 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना सोरों जनपद कासगंज 5. मु0अ0स0 483/20 धारा 3/2527 आयुध अधि0 थाना सोरों जनपद कासगंज 6. मु0अ0स0 606/17 धारा 147/148/149/336/34/452 भादवि थाना सोरों जनपद कासगंज पुलिस टीम- • प्र0 नि0 देवेन्द्र कुमार त्यागी थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो