DIG अलीगढ़ ने एटा में एंटी रोमियो स्क्वाड/महिला बीट एवं हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी तथा महिला बीट कर्मचारी के साथ की गोष्ठी
एटा । शलभ माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ द्वारा दिनांक- 03.10.2023 को जनपद एटा पहुंचकर पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में एंटी रोमियो स्क्वाड/महिला बीट एवं हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी तथा महिला बीट कर्मचारी के साथ गोष्ठी आयोजित की गई एवं प्रभारी महिला थाना तथा थाना प्रभारी रिजौर से वार्ता कर पुलिस कार्यालय एटा पर जनसुनवाई की समीक्षा की गई इसके उपरांत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में साइबर क्राइम के संबंध में जागरूकता बचाव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
➡️ महिला बीट आरक्षियों को उनकी बीट के संबंध में एवं मिशन शक्ति के संबंध में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा -निर्देशों का पूर्णत पालन किया जाये। मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार के संबंध में जो पम्पलेट छपवाये गये हैं उन्हें अपने बीट क्षेत्र में ले जाये और किसी सार्वजनिक स्थान पर बीट क्षेत्र की महिलाओं को एकत्र कर उन्हे पढ़कर सुनायें तथा वितरित करें।
➡️ जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु जो प्रार्थना पत्र महिलाओं की समस्याओं के संबंध में आये है उनकी बीट क्षेत्र में जाकर जांच कर सकती है। पक्ष विपक्ष तथा निष्पक्ष व्यक्तियों से बातचीत करके आपसी सुलह समझोते से समस्या का हल करा सकती है। यदि आपसी समझौते से समस्या का हल नहीं होता है तो उसके संबंध में बीट सूचना दर्ज कराकर थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी से समस्या का समाधान करा सकते है।
➡️ महिला बीट आरक्षी द्वारा अपनी बीट पर नियमित रुप से भ्रमण कर गांव की महिलाओं से संवाद स्थापित कर महिलाओ की समस्या को धैर्य पूर्वक सुनना व महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे मे महिलाओं को जागरुक करना ।
➡️ महिला बीट आरक्षी द्वारा अपनी बीट मे जाकर पंचायत भवन/मिशन शक्ति मे चौपाल का आयोजन करना तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर ( 112, 1090, 181, 1076, 1098 ) के बारे मे जानकारी प्रदान करना तथा महिला के साथ प्रेरक के रूप में कार्य करना ।
➡️ महिला बीट कर्मी द्वारा "मै आई हेल्प यू" कार्ड अपने बीट क्षेत्र के साथ साथ महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले शिकायतकर्ता को प्रदान करना।
➡️ विधवा /बेसहारा/तलाकशुदा / परित्यक्त महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं से अवगत कराना व पात्र महिलाओं को योजनाओ का लाभ दिलाये जाने में सहायता प्रदान करना।
➡️ महिला बीट आरक्षी द्वारा साइबर अपराध जैसे स्पैम ईमेल, हैकिंग, साईबर बुलिंग व फर्जी काल आदि व साइबर अपराध होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी प्रदान करना।
➡️ सर्वप्रथम प्रत्येक एंटी रोमियो स्क्वाड टीम में नियुक्त महिलाकर्मी सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहन में सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल कालेज व कोचिंग संस्थान के आस पास तथा माल बजारों व ऐसे स्थान जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं का आवागमन ज्यादा होता हो को भौतिक रुप से भम्रण कर चिन्हित कर लें जहां शोहदों/ मनचलों के द्वारा आपत्तिजनक हरकतें की जाती है। इसके उपरांत डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री शलभ माथुर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचकर बताया गया कि-
➡️ साइबर अपराधों को रोकने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। जागरूकता शिविरों में जिला पुलिस के साइबर जानकारों द्वारा विद्यार्थियों को मोबाइल, सोशल मीडिया एवं इंटरनेट का प्रयोग करते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए।
➡️ इंटरनेट बैकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी।
➡️ उन्होंने फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में साइबर अपराध की जानकारी दी तथा सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति जागरूक किया।
➡️ फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड, पालिसी, चिट फंड, लाटरी का लालच देकर की जाने वाली जालसाजी, ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
➡️ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल आदि के बारे में जागरूक किया गया। ओलेक्स, क्युकेर एव फेसबुक मार्केट से सामान खरीदते समय एडवांस भुगतान न करे तथा कभी भी लिंक को ओपन न करे नहीं तो खाते से रकम गायब हो सकती है।
➡️ उन्होंने ने बताया कि एटीएम कार्ड का उपयोग अकेले ही करे तथा कोड दूसरे को न बताये। साथ ही बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी अनजान/अज्ञात के फोन आने पर किसी भी खाते में पैसा जमा करने से बचें। इसके उपरांत उनके द्वारा पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई की समीक्षा के उपरांत जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मियों के साथ वार्ता कर अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध विनोद कुमार पांडेय तथा समस्त क्षेत्राधिकारी गण उपस्थित रहे।