दिल्ली ज्वैलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी, छत्तीसगढ़ से 2 गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके की एक ज्वैलरी शॉप में हुई 25 करोड़ रुपये के गहनों की हाईप्रोफाइल चोरी का मामला का अब लगभग सुलझता दिख रहा है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली में हुई इस चोरी के मामले में दुर्ग से अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास और एक अन्य को को 25 किलो सोने के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस को लोकेश श्रीवास के पास से सोने के अलावा नकदी और अन्य जेवरात भी बरामद हुए हैं। दुर्ग पुलिस ने लोकेश को कोहका से हिरासत में लिया है। लोकेश के पास से बरामद यह सोना और नकदी दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को भी काफी समय से लोकेश की तलाश थी।
इसके पूर्व भी लोकेश श्रीनिवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा में पारख ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। फिलहाल दुर्ग पुलिस लोकेश से अन्य मामले की पूछताछ कर रही है। छत काटकर शोरूम में घुसे थे चोर बता दें कि,, तीन अज्ञात लोगों ने दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स नाम के एक बड़े ज्वैलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के गहने चोरी कर सनसनी मचा दी थी।
चोर शोरूम की छत काटकर अंदर दाखिल हुए और फिर स्ट्रांग रूम की दीवार में सेंध लगाकर करोड़ों के सोने और हीरे के गहने लेकर फरार हो गए थे। शोरूम मालिक को मंगलवार सुबह चोरी की इस वारदात का पता चला था। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि यह वारदात राजधानी दिल्ली में हाल के समय में हुई चोरी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। पुलिस ने कहा कि दुकान सोमवार को बंद रहती है और यह घटना रविवार रात से सोमवार के बीच होने की आशंका है।
शोरूम मालिक ने रविवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद की और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली, तो उसे घटना की जानकारी हुई। दुकान में ग्राउंड फ्लोर पर एक तिजोरी है, जिसमें एक भारी धातु का गेट और तीन तरफ दीवारें हैं। ग्राहकों के साथ लेन-देन शोरूम के भूतल पर ही होता है, जबकि इसकी ऊपरी तीन मंजिलों का उपयोग स्टोररूम और आभूषणों से संबंधित अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।
डीसीपी के मुताबिक, दुकान के मालिक ने 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी होने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले को सुलझाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं। दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि उनका शोरूम करीब 75 साल पुराना है।