कासगंज/सहावर तहसील के ग्राम मंगदपुर में प्रधान की मनमानी से ग्रामीणकीचड़ व जल में निकलने को विवश
मुख्य गली की जर्जर,जल भराव के कारण महिला, बुजुर्ग,व स्कूली छात्रों को निकलने में दिक्कतें। कासगंज/सहावर विकास खंड के ग्राम मंगदपुर में प्रधान की लापरवाही से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त आम जनता नरकीय जीवन जीने को मजबूर ग्राम मंगदपुर में मुख्य गली में लम्बे समय से कीचड़ भरा हुआ है जिसके कारण लोगों का गली से निकलना मुश्किल,इस मार्ग की ग्रामीणों ने प्रधान व शासन प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन आज तक प्रकरण पर संज्ञान नहीं लिया गया ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें की तब जाकर इस गली की जांच करने एसडीएम पटियाली रवेंद्र जी ने गली का निरीक्षण कर दो माह में समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया था आज जाँच पड़ताल के बाद भी लंबा समय हो गया तो ग्रामीण चन्द्रपाल बघेल ने पुनः से प्रधान से कार्य कराने की कहीं तो प्रधान ने दबंगई से कह दिया कि मैं इस कार्य को नहीं कराऊंगा क्योंकि तुमने हमें बोट नहीं दिया था यहां तक कि इस गली मुख्य मार्ग की शिकायतें क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी की लेकिन आज तक यह समस्या जस की तस बनी हुई हैं हम ग्रामीण सभी जनप्रतिनिधियों, प्रधान व शासन प्रशासन का ध्यान समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। मुख्य गली खराब होने के कारण और पानी भरने के कारण हम सभी को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं। रास्ता होने के बावजूद भी हमारे घरों तक ऐम्बुलेंस व अन्य वाहन कठिनाई से पहुँच पाते हैं। इस सम्बन्ध में हम सभी आपसे पहले भी मिल चुके हैं किन्तु फिर भी हम इस समस्या से जूझ रहे हैं।हमारी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है ऐसी स्थिति में मुख्य मार्ग को ठीक कराया जाये जिससे गॉव में गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी किसी भी आज तक किसी अधिकारी का ध्यान विकास खंड सहावर के ग्राम मंगदपुर की तरफ़ एकाग्रित नहीं हुआ इसके साथ जाहिर है कि प्रधान की मनमानी के चलते ग्रामीण नरकीय जीवन जी रहे हैं और जो बच्चे स्कूल को तैयार हो कर घर से निकलते हैं उनके वस्ते व कपड़े गली में गिर कर खराब हो जाते हैं।प्रधान से बार बार शिकायत करने के बाद प्रधान के शब्द है कि जहाँ शिकायत करनी हैं करो हम तुम लोगों का कोई कार्य नहीं करायेगे।हम ग्रामीण इस गली से बहुत परेशान हैं,शासन प्रशासन हैं गहरी नींद मैं पुनः अपनी शिकायत में मुख्य मार्ग का विकास कार्य चाहता हूँ।हम लोगों की गली का निर्माण कार्य कराकर हमे कीचड़ व जल भराव से छुटकारा दिलाये।