कासगंज डी0एम0 ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 18 गांवों में कार्य कराने के दिये निर्देश।

Sep 26, 2023 - 19:50
 0  90
कासगंज डी0एम0 ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 18 गांवों में कार्य कराने के दिये निर्देश।
Follow:

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 18 गांवों में कराये जायेंगे विकास कार्य-जिलाधिकारी कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन सह अभिसरण समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिये चयनित 18 ग्रामों की ग्राम विकास योजना का द्वारा अनुमोदन किया गया। अनुसूचित जाति वाहुल्य चयनित प्रत्येक ग्राम में 20 लाख रू0 की धनराशि से विकास कार्य कराये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त धनराशि से गांवों में गुणवत्तापरक ढंग से कार्य कराये जायें। ग्रामवासियों को योजना का समुचित ढंग से लाभ मिलना चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि अनुसूचित जाति की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वाहुल्य विकास खण्ड कासगंज के ग्राम अफजलपुर, टीकमपुरा, विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम मजीदपुर, रेखपुर, सरसैठ, सुजानपुर, बीनपुर खुर्द, आनंदपुर, कौंधा, विकास खण्ड सिढ़पुरा के ग्राम रायपुर, गिलौली, तैयबपुर, अलहदादपुर, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम बनैल, बहादुर नगर, इमामुद्दीन नगर, विकास खण्ड सहावर के ग्राम रजपुरा तथा विकास खण्ड पटियाली के ग्राम प्यारमपुर का चयन किया गया है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो