SPEL कार्यक्रम का तृतीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न

Jan 20, 2026 - 20:52
 0  0
SPEL कार्यक्रम का तृतीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न

SPEL कार्यक्रम का तृतीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न

एटा। भारत सरकार द्वारा संचालित *छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (SPEL)* के तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद एटा में आज कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निकट पर्यवेक्षण में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न थानों में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को आज के विषय “थाना कार्यालय का कार्य और अभिलेखीकरण” पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अपने-अपने छात्र-छात्राओं को संबंधित थानों में पुलिस प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। अधिगम सत्र के दौरान थाना स्तरीय SPEL प्रभारियों ने छात्र-छात्राओं को थाना कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, विभिन्न रजिस्टरों के संधारण, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विषयवस्तु को गंभीरता से समझा। इस अवसर पर थाना प्रभारियों की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने प्रशिक्षण को प्रभावी एवं ज्ञानवर्धक बनाया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।