एटा में दिनदहाड़े दवा कारोबारी के परिवार पर हमला: बुजुर्ग दंपति, बहू और पोती की सिर काटकर हत्या
Etah Medicine Businessman's Family Attacked in Broad Daylight: Elderly Couple, Daughter-in-Law, and Granddaughter Murdered by Head Crushing
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक दवा कारोबारी के बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटी की सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी इलाके में दो मंजीले मकान में हुई, जहां लूटपाट का कोई निशान नहीं मिला।
घटनास्थल का विवरण
कमरे में खून से सनी इंटरलॉकिंग ईंट और धारदार हथियार मिले, जिनसे हमला किया गया। गंगा सिंह (75) ग्राउंड फ्लोर की चारपाई पर पड़े थे, जबकि श्यामा देवी (70), बहू रत्ना देवी (45) और पोती ज्योति (20) फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में थे—रत्ना बेड पर, बाकी फर्श पर। पुलिस पहुंचने पर श्यामा देवी की हलचल थी, लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों का बयान
कारोबारी कमल सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे खाना खाने घर आए थे, सब ठीक था। उसके बाद मेडिकल स्टोर और बाजार चले गए। 5 साल का बेटा देवांश 2 बजे स्कूल से लौटा, ठंड में पंखा चलते देख कमरे में गया और शवों को देख चीखने लगा, जिससे हत्याकांड का पता चला।
पुलिस जांच
लूट न होने से पुलिस को किसी परिचित पर शक, जो पहले से रेकी कर चुका हो। मकसद स्पष्ट नहीं। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे भारी बल, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट के साथ जांच में जुटे। मोहल्ले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।