Kasganj news प्रेम सम्बन्धों के कारण की गयी युवती की हत्या के अभियोग में नामित 02 अभि0गण को ढोलना पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेम सम्बन्धों के कारण की गयी युवती की हत्या के अभियोग में नामित 02 अभि0गण को ढोलना पुलिस ने किया गिरफ्तार
कासगंज दिनांक 11-01-2026 को जनपद के थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला ढाके मजरा घिनौना में प्रेम सम्बन्धों के चलते बदनामी के डर से की गयी युवती की हत्या के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ढोलना पर मु0अ0सं0 06/2026 धारा 103(1)/238/3(5)/127(2)/115(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की गयी । कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में नामित 02 अभियुक्तगण 1. जयप्रकाश पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला ढाके मजरा घिनौना थाना ढोलना जनपद कासगंज 2. खूब सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी सुल्तानपुर थाना मारहरा जनपद एटा को आज दिनांक 14-01-2026 को हजारा नहर पुल नदरई के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।