Kasganj news कासगंज मंडी समिति परिसर स्थित गौशाला का किया निरीक्षण।
कासगंज मंडी समिति परिसर स्थित गौशाला का किया निरीक्षण।
रेन बसेरा का निरीक्षण कर गरीबों बुजुर्गों को कंबल वितरित किए
कासगंज : जनपद के कासगंज मंडी समिति परिसर में स्थित गौशाला का आज प्रभारी मंत्री एवं मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में निराश्रित गोवंश की संख्या, उनके भरण-पोषण, चारा, पेयजल, साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री ने गौशाला में गोवंश के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंश के संरक्षण एवं देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में स्वच्छता, पर्याप्त चारा, स्वच्छ पेयजल एवं समय-समय पर पशु चिकित्सा परीक्षण सुनिश्चित किया जाए। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने गायों को गुड हारा चारा खिलाया। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि ठंड/गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक इंतजाम समय से पूरे किए जाएं। उन्होंने गौशाला संचालन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित निरीक्षण एवं अभिलेखों के अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उसके उपरांत लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह नदरई गेट कासगंज में में सिविल डिफेंस वॉरियर्स को किट का वितरण किया। माननीय प्रभारी मंत्री, माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा आज डिफेंस वॉरियर्स को सम्मान स्वरूप किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने डिफेंस वॉरियर्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा में उनका योगदान अतुलनीय है और सरकार हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में ठहरे निराश्रित एवं गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया। अधिकारियों को रैन बसेरा में साफ-सफाई, पर्याप्त सुविधाएं, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले में न सोने पाए, इसके लिए प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है। रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जा रही है तथा जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। निरीक्षण के दौरान विधान परिषद सदस्य रजनीकांत महेश्वरी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं मंडी समिति के पदाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।