Mainpuri News : पुलिस ने अवैध गांजा के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

Jan 7, 2026 - 22:14
 0  16
Mainpuri News : पुलिस ने अवैध गांजा के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध गांजा के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

मैनपुरी (अजय किशोर)। किशनी थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने किशनी-कुसमरा मार्ग पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से घेराबंदी कर गंगाराम उर्फ सचिन गुप्ता पुत्र रतनलाल को दबोच लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 5 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

पकड़ा गया अभियुक्त किशनी कस्बे के मोहल्ला हवेली का निवासी है और उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें पूर्व में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम द्वारा पकड़े गए इस अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा जा रहा है।