पुलिस चौकी में भाकियू महिलाओं का हंगामा: सास बहूं का झगड़ा

Jan 4, 2026 - 20:50
 0  0
पुलिस चौकी में भाकियू महिलाओं का हंगामा: सास बहूं का झगड़ा

पुलिस चौकी में भाकियू महिलाओं का हंगामा: सास बहूं का झगड़ा।

फर्रुखाबाद ताला तोड़कर सास का सामान गायब करने बाली दबंग बहू रुबी के समर्थन में किसान यूनियन की महिलाओं ने पुलिस चौकी में जबरदस्त हंगामा किया हंगामा को देखने के लिए सड़क पर भीड़ लग गई।कोतवाली फरुखाबाद के मोहल्ला चिलपुरा निवासी बुजुर्ग श्रीमती सुनीता बाजपेई के मकान पर उसके बेटे रमाकांत की दबंग पत्नी रुबी ने बीते साल जबरन कब्जा कर लिया सुनीता मकान के निचले हिस्से में एवं रुबी मकान के ऊपर हिस्से में रहती थी रुबी की दबंगई की दबंगई के कारण उसकी जवान बेटी वैष्णवी अपनी दादी सुनीता के पास रहती है।मकान पर कब्जा हो जाने के बाद सुनीता मौहल्ला खतराना में किराए पर रहने लगी रुबी की हरकतों के कारण पति उसका पति पांचाल घाट पर रहता है।जो घटवई का काम करता है।

सुनीता ने जिला अधिकारी की अदालत में बहू को बेदखली मुकदमा दायर किया था डीएम ने 28 फरवरी को तहसीलदार को आदेश दिया था कि रुबी को मकान से निकाल कर कब्जा सुनीता देवी को दिलाया जाए तहसीलदार इस आदेश का पालन करने के लिए फोर्स के साथ गए थे।तब रुबी कमरे में ताला लगा था।और वह मौके पर नहीं मिली न्याय न मिलने पर पीड़ित सुनीता ने हाई कोर्ट की शरण ली हाईकोर्ट द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया तहसीलदार ने पुलिस के सहयोग से बीती शाम 4 बजे रुबी का सामान निकाल कर उसके पति के सुपुर्दगी में दे दिया और सुनीता का मकान में कब्जा दिला दिया पुलिस के सुझाव पर सुनीता मकान में ना रुककर किराये के मकान में चली गई बताया जाता है कि बीती रात करीब 8 बजे रुबी आधा दर्जन महिलाओं के साथ मकान पर गई और सुनीता के कमरे का ताला तोड़कर उसका सामान गायब कर दिया सुनीता शिकायत करने के लिए करने के लिए बीती रात कोतवाली पहुंची ।

उन्होंने सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय को घटना की जानकारी दी सीओ सिटी ने शिकायती पत्र लेकर कारवाई करने का आश्वासन भी दिया पुलिस ने आज सुनीता को सुझाव दिया कि तुम अपने मकान पर ताला लगाओ सुनीता ताला लेकर आज सायं 4 बजे तिकोना चोकी‌ पहुंची उन्होंने चौकी इंचार्ज को बताया कि मेरे कमरे का ताला तोड कर फ्रिज,टीवी,बक्सा आदि सामान गायब कर दिया गया।बक्से में एक लाख रुपए थे।थोड़ी देर बाद ही रुबी किसान यूनियन की नेत्री बिट्टो अवस्थी,तारा,सीता आदि करीब एक दर्जन महिलाओं के साथ तिकोना चोकी‌ पहुंची रुबी ने तिकोना चोकी‌ में हंगामा मचाया की सास ने मेरे कमरे का ताला तोड कर सामान गायब कर दिया है।चौकी इंचार्ज संजीव कुमार सिंह ने रुबी को बताया कि डीएम के आदेश पर तुम्हारे कमरे को खाली कराकर सुनीता को कब्जा दिलाया गया है तुम्हारा सामान पति की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

किसान यूनियन की तेजतर्रार कार्य कर्ता श्रीमती बिटटो अवस्थी ने रुबी की पैरवी करते हुए जबरदस्त हंगामा मचाया और कुर्सी खींचकर बैठ गई इस दौरान बुजुर्ग सुनीता को गाली गलौज कर बुरी तरह अपमानित किया लेकिन वह पुलिस की हिदायत व भय के कारण खून का घूंट पीकर मुंह बंद किए बैठी रही पुलिस ने आरज़ू मिन्नतें करके किसान यूनियन की महिलाओं को चौकी से बाहर निकाला चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने मीडिया को बताया की सुनीता देवी का सामान गायब किए जाने की जांच के लिए इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जायेगे उसी के बाद कारवाई की जायेगी।