Etah News : पिपिंग सेरेमनी में डीएसपी संकल्प दीप कुशवाह को लगाए गए स्टार
पिपिंग सेरेमनी में डीएसपी संकल्प दीप कुशवाह को लगाए गए स्टार
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक संकल्प दीप कुशवाह की पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने श्री कुशवाह को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही यह विश्वास व्यक्त किया कि वह अपने पद की गरिमा के अनुरूप पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पिपिंग सेरेमनी के दौरान पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।