Viral Video: 'दादा ने किए हैं 2500 मर्डर...' कानपुर पुलिस के सिपाही की व्यापारियों को धमकी!
Viral Video Kanpur: कानपुर पुलिस के एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिपाही व्यापारियों को धमका रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस वक्त का है जब वह वसूली के लिए टोंस बाजार गए थे. यहां वह व्यापारियों को धमकी देते हुए कह रहा है कि उसके दादा ने 2500 मर्डर किए हैं, वह कौशाम्बी का पंडित है और अब वह 150 लड़कों को बुलाकर अपनी ताकत दिखाएगा।
सिपाही की धमकी का यह वीडियो मौके पर मौजूद व्यापारियों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है. मजदूर नेता महेश वर्मा ने इस वीडियो की सीडी के साथ डीसीपी ईस्ट को शिकायत दी है। आरोप है कि यह सिपाही बाजार में रंगदारी वसूलने आया था, इस दौरान व्यापारियों ने विरोध करने पर ऐसा करने की धमकी दी है.
इस शिकायत पर डीसीपी ईस्ट ने मामले की जांच एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव को सौंपी और अब जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही सुरेंद्र दुबे नरवाल थाने में तैनात है और दो दिन पहले वह टूंस बाजार में दुकानदारों से वसूली करने गया था.
इस दौरान कुछ दुकानदारों ने हफ्ता देने से इनकार किया तो उसने व्यापारियों के साथ गाली-गलौज की. यही नहीं, सिपाही ने एक बाइक रिपेयरिंग करने वाले मैकेनिक के साथ नशे की हालत में अभद्रता भी की. डीसीपी के मुताबिक ACP की जांच में हेड कांस्टेबल पर लगे सभी आरोप सही पाए गए हैं. ऐसे में तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.