Etah News : साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जीवनसाथी एप पर ठगी व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जीवनसाथी एप पर ठगी व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
एटा। थाना साइबर क्राइम एटा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जीवनसाथी डॉट कॉम एप के माध्यम से संपर्क कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा नौकरी लगवाने के नाम पर 58 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से पीड़िता का एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।
पीड़िता द्वारा 29 दिसंबर 2025 को थाना साइबर क्राइम एटा पर सूचना दी गई थी कि उसकी मुलाकात जीवनसाथी डॉट कॉम एप पर कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गंगानगर, थाना कुसमरा, पोस्ट जसमई, जनपद मैनपुरी से हुई थी। आरोप है कि अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद नौकरी लगवाने के बहाने विभिन्न खातों में कुल 58 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम एटा पर मु0अ0सं0 37/25 धारा 318(4) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मामले में धारा 69 व 351 बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्वेताभ पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गंगानगर, थाना कुसमरा, पोस्ट जसमई, जनपद मैनपुरी। गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक शम्भूनाथ सिंह, थाना साइबर क्राइम एटा, मय पुलिस टीम। पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि ऑनलाइन मैट्रिमोनियल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।