एक सटोरिया को सट्टा पर्ची, एक पैन व कुल 700 रूपये के साथ गिरफ्तार

Dec 28, 2025 - 20:51
 0  0
एक सटोरिया को सट्टा पर्ची, एक पैन व कुल 700 रूपये के साथ  गिरफ्तार

एक सटोरिया को सट्टा पर्ची, एक पैन व कुल 700 रूपये के साथ गिरफ्तार

 एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में जुआ / सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पानी की टंकी मौ0 लुहारी दरबाजा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा के पास से दिनांक 28.12.2025 को समय करीब 13.45 बजे मय पर्चा सट्टा व एक पैन व कुल 700 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 274/2025 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 1- शानू पुत्र भोले निवासी मौ0 टपकनटोली कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।