Etah News : पुलिस का ‘ऑपरेशन खटखट’, 292 अपराधियों के घर एक साथ दबिश

Dec 26, 2025 - 21:55
 0  20
Etah News : पुलिस का ‘ऑपरेशन खटखट’, 292 अपराधियों के घर एक साथ दबिश

पुलिस का ‘ऑपरेशन खटखट’, 292 अपराधियों के घर एक साथ दबिश

एटा। जनपद में चोरी, नकबजनी और एटीएम चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्वेताभ पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में चलाए गए विशेष अभियान “ऑपरेशन खटखट” के तहत बीती रात 25/26 दिसंबर 2025 को जिले भर में एक साथ दबिश दी गई। इस अभियान के दौरान एटा पुलिस की 45 टीमों ने पिछले 5 वर्षों में चोरी, नकबजनी, एटीएम चोरी आदि मामलों में संलिप्त पाए गए 292 अपराधियों के घरों पर एक साथ दबिश देकर उनका सत्यापन किया। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि “ऑपरेशन खटखट” के अंतर्गत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जनपद में कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या जनपद छोड़ दें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने आगे बताया कि दबिश के दौरान अपराधियों के आपराधिक इतिहास और संपत्ति की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधित अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट सहित अन्य कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस सख्त पहल से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है, वहीं अपराधियों में पुलिस कार्रवाई का भय साफ नजर आ रहा है।