Farrukhabad News : मजदूर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

Dec 25, 2025 - 18:16
 0  0
Farrukhabad News : मजदूर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

मजदूर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

फर्रुखाबाद/कायमगंज । कोतवाली कायमगंज के ग्राम मई राशिदपुर में गुरुवार सुबह करीब सात बजे 45 वर्षीय मजदूर सोबरन सिंह पुत्र सियाराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव गांव के ही एक खेत में लहूलुहान अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। सोरवन सिंह बुधवार की सुबह मजदूरी करने और पड़ोसी गांव कुतुबुद्दीनपुर में दावत खाने की बात कहकर घर से निकले थे। वह पासके गांव सहसा में मजदूरी करने गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। गुरुवार सुबह गांव का एक युवक खेतों में पानी लगाने के लिए समरसेबिल पर जा रहा था।

इसी दौरान उसने गांव निवासी ऋषि नंदन ठाकुर के खेत में सोरवन सिंह का शव पड़ा मिला, साइकिल भूरे के खेत में पड़ी थी। युवक ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल से खोखा कारतूस बरामद सूचना मिलने पर कोतवाली कायमगंज प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। जबकि रास्ते में काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने भीं घटनास्थल का निरीक्षण कर किया| प्रारम्भिक जांच में सोरवन सिंह को तीन गोलियां मारे जाने की बात सामने आयी हैं ।

 एक गोली छाती, दूसरी कमर व तीसरी सिर में लगी है। पुलिस इसे नृशंस हत्या मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। परिवार में मचा कोहराम मृतक सोरवन सिंह ने अपनी तीन बेटियों की शादी कर दी थी। उनका एक बेटा अंकित काम के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ है। पत्नी पानवती व दो नाबालिग बेटियां 14 वर्षीय काजल व 13 वर्षीय नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार नें बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं, पुलिस जाँच कर रही हैं, जल्द खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।