Kasganj news जिला जज रामेश्वर सिंह एवं डी एम प्रणय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
जिला जज रामेश्वर सिंह एवं डी एम प्रणय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
जेल में बंद बंदियों से मिलकर जाना उनका हाल।
कासगंज: मा0 जनपद न्यायाधीश रामेश्वर सिंह एवं जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बन्दियों से मुलाकात कर खाने की गुणवत्ता, चिकित्सीय व्यवस्था, प्रतिदिन साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, इत्यादि का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बन्दियों द्वारा बताया गया कि यहां पर उचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। कारागार परिसर में बने चिकित्सालय का निरीक्षण कर भर्ती बंदी मरीजों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को भी सुना तथा इलाज हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए तत्पश्चात मैडिसन स्टॉक रूम का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी पीडब्ल्यूडी उपस्थित रहे।